Dehradun
उत्तराखंड: चकराता के सुजोऊ में भीषण आग, दो मंजिला लकड़ी का घर जलकर राख, 6 बकरियों की मौत !
चकराता: उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र के सुजोऊ के कोपरी मछऊ गांव में एक दो मंजिला लकड़ी से बना घर भीषण आग की चपेट में आ गया। आग का विकराल रूप देखकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए दिन-रात एक कर दी, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि घर पूरी तरह जलकर राख हो गया।
इस घटना में 6 बकरियों की जलकर मौत हो गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में दो मंजिला लकड़ी का घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। आग बुझाने के प्रयास में ग्रामीणों ने पानी, मिट्टी और पेड़ की टहनियों का इस्तेमाल किया, लेकिन आग को काबू में नहीं कर सके।
पशुपालक ने आग से हुए नुकसान के लिए तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। इस बीच, नायब तहसीलदार मनोहर लाल अंजूवाल ने बताया कि राजस्व उप निरीक्षक को मौके पर भेजकर आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
#Chakratafire, #Woodenhousefire, #SuzouKopriMachhu, #Goatdeathfire, #Compensationdemand