Uttarakhand

“हिल से हाइटेक” की ओर बढ़ता उत्तराखंड: एआई मिशन, डेटा सेंटर और ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर की सीएम ने की घोषणाएं

Published

on

उत्तराखंड में डिजिटल युग की नई शुरुआत: मुख्यमंत्री धामी ने लॉन्च कीं 5 डिजिटल सेवाएं, “हिल से हाइटेक” के विज़न को मिल रही गति

देहरादून:  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डिजिटल उत्तराखंड एप, S3Waas प्लेटफॉर्म पर आधारित 66 नई वेबसाइटें, जीआईएस आधारित कूड़ा उठान मॉनिटरिंग एप, अतिक्रमण की निगरानी हेतु वेब एप्लिकेशन, तथा 1905 सीएम हेल्पलाइन में एआई नवाचार जैसी 5 प्रमुख डिजिटल पहलों का लोकार्पण किया गया।

मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएं:

  1. नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर की स्थापना – डिजास्टर रिकवरी मैकेनिज्म के साथ।

  2. राज्य में एआई मिशन प्रारंभ किया जाएगा, जिसे एक्सीलेंस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा।

  3. नेक्स्ट-जनरेशन रिमोट सेंसिंग एवं ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर की स्थापना।

  4. आईटी कैडर की स्थापना हेतु सरकार प्रयासरत।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को तकनीकी रूप से दक्ष राज्य बनाने के लिए “हिल से हाइटेक” के मंत्र पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये सभी नवाचार शासन को और पारदर्शी, तेज़ और जनसुलभ बनाएंगे।

डिजिटल पहलें:

  • डिजिटल उत्तराखंड एप से अब लोग घर बैठे अनेक सरकारी सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे।

  • S3Waas आधारित 66 वेबसाइटें जनता तक सुरक्षित और त्वरित जानकारी पहुंचाएंगी।

  • जीआईएस वेब एप से शहरी क्षेत्रों में कूड़ा उठाने वाले वाहनों की रियल टाइम ट्रैकिंग संभव होगी।

  • अतिक्रमण मॉनिटरिंग एप से नागरिक फोटो/वीडियो अपलोड कर प्रशासन को सूचना दे सकेंगे।

  • 1905 सीएम हेल्पलाइन में एआई आधारित समाधान प्रणाली से शिकायतों का तेजी से समाधान होगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य में ऑनलाइन शिक्षा, ई-स्वास्थ्य सेवा, भूलेख डिजिटलीकरण, स्मार्ट क्लासरूम, ई-संजीवनी, और “अपणी सरकार” पोर्टल के माध्यम से 886 सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

इस अवसर पर विधायक श्री खजानदास, प्रमुख सचिव श्री एल. फैनई, सचिव श्री नितेश झा, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, श्री नीरज खेरवाल, डॉ. वी. षणमुगम, श्री श्रीधर बाबू अदांकी, महानिदेशक यू-कॉस्ट प्रो. दुर्गेश पंत, निदेशक आईटी श्री गौरव कुमार (वर्चुअल माध्यम), नगर आयुक्त देहरादून श्रीमती नमामि बंसल, संबंधित विभागों के अपर सचिव एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version