Dehradun
UTTARAKHAND: भर्ती प्रक्रिया में नया बदलाव, उत्तराखंड में इन दो भर्तियों के तहत अब टाइपिंग टेस्ट जरूरी…
देहरादून: प्रदेश में चल रही दो बड़ी भर्तियों के तहत अभ्यर्थियों को अब टाइपिंग टेस्ट से गुजरना होगा। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने दो प्रमुख भर्तियों की टाइपिंग परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती के तहत मुख्य परीक्षा 26 और 27 अक्टूबर 2023 को आयोजित की गई थी। इसका परिणाम 30 जनवरी को घोषित किया गया, और मुख्य परीक्षा में सफल 735 अभ्यर्थियों के लिए विभागवार ऑनलाइन वरीयता भरने का लिंक 14 फरवरी से 6 मार्च तक खुला रहेगा।
सभी सफल अभ्यर्थियों को 24 फरवरी से 6 मार्च तक हिंदी टाइपिंग (अनिवार्य) और अंग्रेजी टाइपिंग (वैकल्पिक) के साथ-साथ कंप्यूटर के आधारभूत ज्ञान परीक्षा भी देनी होगी। यह परीक्षा ज्ञानोदय लैब, राज्य लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में सुबह 10 बजे से आयोजित की जाएगी, जबकि अभिलेख सत्यापन दोपहर 1:30 बजे से होगा।
वहीं, आयोग ने अन्वेषक कम संगणक और सहायक सांख्यिकी अधिकारी की परीक्षा के तहत 17 से 21 फरवरी के बीच कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा भी हरिद्वार के ज्ञानोदय लैब-01 में होगी, जहां इंटरनेट सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। अभ्यर्थियों को विवरणात्मक प्रश्नों के उत्तर लिखने के लिए एक उत्तर पत्रक दिया जाएगा। इसके अलावा, आशुलिपिक टाइपिंग परीक्षा 28 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
#Uttarakhandrecruitment, #Typingtestupdates, #PSCrecruitment, #UttarakhandPSCexams, #Typing estschedule