big news
चारधाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश बैन को लेकर गरमाया माहौल, बीकेटीसी अध्यक्ष ने कही बड़ी बात
Uttarakhand News : केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक को लेकर इन दिनों उत्तराखंड में माहौल गरमाया हुआ है। अब इस मामले में पर बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का बड़ा बयान सामने आया है।
Table of Contents
Chardham में गैर हिंदुओं के प्रवेश बैन को लेकर गरमाया माहौल
उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम सहित Chardham में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का मामला सुर्खियों में है। ऐसे में बीकेटीसी के इस फैसले के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं. इससे पहले गंगा सभा ने हरिद्वार कुंभ 2027 में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर बैन लगाने की बात कही थी। जिसके बाद मामला चारधाम और इससे जुड़े मंदिरों तक पहुंच गया। वहां भी गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग उठाई गई।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने कही बड़ी बात
अब बद्री केदार मंदिर समिति के बाद यमुनोत्री और गंगोत्री के पंडा पुरोहितों ने भी इस मामले में अपना समर्थन दिया है। उन्होंने उत्तराखंड के चारों धामों में हिंदू धर्म न मानने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने जानकारी देते हुए कहा की केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम सहित Chardham में गैर हिंदुओं के प्रतिबंध को लेकर जो बात की जा रही है, वो आदि गुरु शंकराचार्य की ओर से स्थापित सनातन धर्म की परंपराओं और आस्था के अनुरूप की जा रही है और इसमें कुछ भी नया नहीं है।
विपक्ष ने बीकेटीसी के इस फैसले पर खड़े किए सवाल
वहीं विपक्ष ने बीकेटीसी के इस फैसले पर सवाल खड़े किए है। कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सरकार सिर्फ तोड़ने की राजनीति करना चाहती है इसलिए इस तरह के विवादित फैसले ले रही है।
धस्माना ने कहा की बहुत से लोग ऐसे होते है जो अन्य धर्मो के होते है। लेकिन यात्रा में वो अपना रोजगार करते है ऐसे में इस फैसले से उनके रोजगार पर भी प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही कहा की जिनकी सनातन में आस्था होती है वही लोग वहां जाते हैं।