Accident

कश्मीर आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट, बॉर्डर और सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग….

Published

on

देहरादून – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद उत्तराखंड में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ ने सभी जिलों को सार्वजनिक स्थानों, बॉर्डर क्षेत्रों और पर्यटन स्थलों पर सघन चेकिंग के निर्देश दिए हैं।

DGP ने सोमवार रात सभी जिलों के पुलिस कप्तानों से हालात की रिपोर्ट ली और निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, बाजार और भीड़-भाड़ वाले अन्य स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। इसके साथ ही राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

राज्य की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा श्वान दलों और मेटल डिटेक्टर्स की मदद से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को हर घंटे सभी जिलों से अपडेट लिया जा रहा है।

DGP सेठ ने बताया कि इस आतंकी हमले के बाद राज्य में सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version