गैरसैंण (चमोली) : आज को गैरसैंण में पहाड़ी स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में राज्य आंदोलनकारी, यूकेडी, मूल निवास भू कानून समिति, गैरसैंण स्थायी राजधानी संघर्ष समिति सहित विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने भाग लिया। रैली के दौरान लोगों ने अपने अधिकारों और स्वाभिमान के लिए आक्रोश व्यक्त किया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि मंत्री ने पहाड़ों के लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस मुद्दे को लेकर सभा में गहरा आक्रोश देखा गया, खासकर रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में। लोग इस बयान के खिलाफ सख्त नाराजगी जताते हुए मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
समर्थकों का कहना है कि पहाड़ी जनता के प्रति इस तरह की टिप्पणी से उनकी अस्मिता को ठेस पहुंची है…और वे अपने अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे।
#GairsainRally #PremchandAgarwalProtest #HillyCommunityProtest #UttarakhandMovement #GairsainCapitalIssue