Dehradun
Uttarakhand Panchayat Election: HC के फैसले के बाद आज से सिंबल बंटने लगे, जानिए पूरा शेड्यूल
देहरादून: Uttarakhand Panchayat Election उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। हाईकोर्ट के निर्णय के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह बांटने की प्रक्रिया सोमवार दोपहर से शुरू कर दी।
निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव चिन्ह बांटने की प्रक्रिया दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। इससे पहले हाईकोर्ट ने अपने आदेश में दोपहर 2 बजे तक चुनाव चिन्ह न बांटने की रोक लगाई थी। कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए तय समय के बाद ही प्रक्रिया शुरू की गई।
आज पहले चरण के लिए होने वाले पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। गौरतलब है कि पहले चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया 24 जुलाई को संपन्न होगी।
चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशियों की ओर से प्रचार-प्रसार और चुनावी रणनीतियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। आयोग ने साफ किया है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से और नियमों के अनुरूप की जा रही है।