Dehradun
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 2026 परीक्षा कैलेंडर किया जारी
देहरादून(janmanchTV): उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने आगामी वर्ष 2026 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। नए कैलेंडर में कुल 12 विभागों की महत्वपूर्ण भर्तियों की परीक्षाएं प्रस्तावित की गई हैं। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हजारों अभ्यर्थियों को अब अपने समय और रणनीति के साथ तैयारी करने में मदद मिलेगी।
प्रमुख परीक्षाओं की तारीखें….
न्यायिक सेवा (सिविल न्यायाधीश) – 19 से 22 जनवरी 2026
प्रवक्ता (राजकीय इंटर कॉलेज – वस्तुनिष्ठ मुख्य परीक्षा) – 25 जनवरी 2026
समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा – 31 जनवरी 2026
प्रधानाचार्य (राजकीय इंटर कॉलेज) – 8 फरवरी 2026
अपर निजी सचिव परीक्षा – 14 मार्च 2026
अधीक्षक परीक्षा – 23 मार्च 2026
प्रवक्ता (राजकीय इंटर कॉलेज) – 5 अप्रैल, 26 अप्रैल और 14 जून 2026
सहायक निदेशक परीक्षा – 12 अप्रैल 2026
PCS (अवर) प्रारंभिक परीक्षा – 17 मई 2026
PCS (प्रवर) प्रारंभिक परीक्षा – 5 जुलाई 2026
अभ्यर्थियों के लिए जानकारी…
आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी, पाठ्यक्रम, आवेदन की तिथियाँ आदि के लिए UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विज़िट करते रहें।इस कैलेंडर के जारी होने से एक ओर जहाँ परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को स्पष्ट दिशा मिलेगी, वहीं आयोग की पारदर्शिता और समयबद्धता भी देखने को मिलती है।