देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा ने रोडवेज बसों के लिए एक नया आदेश जारी किया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि बसें केवल निगम द्वारा अधिकृत ढाबों और रेस्टोरेंट्स पर ही रुकेंगी। यदि कोई ड्राइवर या कंडक्टर मनमर्जी से बसों को गैर-प्राधिकृत ढाबों या रेस्टोरेंट्स पर रोकता है, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
महाप्रबंधक पवन मेहरा ने सभी सहायक महाप्रबंधकों को निर्देशित किया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि देहरादून-दिल्ली, देहरादून-नैनीताल, टनकपुर-देहरादून, देहरादून-हरिद्वार-अंबाला, चंडीगढ़-देहरादून, दिल्ली-नैनीताल और टनकपुर-दिल्ली मार्गों पर बसें केवल उन्हीं ढाबों पर रुके, जिन्हें निगम ने अधिकृत किया है।
यह कदम यात्रियों से मनमाने दाम वसूलने और निगम की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली शिकायतों के मद्देनजर उठाया गया है। महाप्रबंधक ने स्पष्ट किया कि जब तक नए ढाबों को अधिकृत करने का आदेश नहीं दिया जाता, तब तक पुराने अधिकृत ढाबों पर ही बसों का ठहराव सुनिश्चित किया जाएगा।
#RoadwaysBuses, #AuthorizedDhaba, #ActionAgainstDrivers, #PassengerExploitation, #TransportCorporationGuidelines