Dehradun

उत्तराखंड: खेल मंत्री रेखा आर्या ने हाई पावर कमेटी की बैठकें राष्ट्रीय खेल सचिवालय में कराने का दिया सुझाव !

Published

on

देहरादून: खेल मंत्री रेखा आर्या ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन और क्रियान्वयन के लिए गठित हाई पावर कमेटी की आगामी सभी बैठकें राष्ट्रीय खेल सचिवालय में आयोजित करने का सुझाव दिया है। उनका मानना है कि इससे कमेटी के निर्देशों का पालन और तैयारियों का समन्वय बेहतर तरीके से हो सकेगा।

इस संबंध में खेल मंत्री ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर यह आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक किया जाएगा और इसके लिए राष्ट्रीय खेल सचिवालय का निर्माण रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया गया है। यहां खेल संबंधित सभी तैयारियों का संचालन और निर्णय लिए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री भी खेल संबंधी बैठकों का आयोजन राष्ट्रीय खेल सचिवालय में कर रहे हैं, और अब मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, जो कि हाई पावर कमेटी की अध्यक्षता कर रही हैं, यदि राष्ट्रीय खेल सचिवालय में आगामी बैठकें करेंगी, तो समन्वय और प्रभावी होगा।

 

 

 

 

Advertisement

 

#SportsMinister, #NationalGames, #HighPowerCommittee, #Coordination, #NationalSportsSecretariat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version