Dehradun

उत्तराखंड एसएसएससी ने एलटी भर्ती की दूसरी सूची जारी…

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने मंगलवार को एलटी (लेजिस्टेड टीचर) भर्ती की दूसरी सूची जारी कर दी। पहले चरण में करीब 1300 पदों की सूची जारी की गई थी, और अब बाकी पदों के लिए यह नई सूची जारी की गई है। आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि एलटी भर्ती परीक्षा पिछले साल 18 अगस्त को आयोजित की गई थी, और पहली सूची जनवरी में जारी की गई थी।

नई सूची में विभिन्न विषयों के लिए चयनित उम्मीदवारों के नाम हैं। इसमें एलटी हिंदी के 26, एलटी सामान्य के 4, एलटी अंग्रेजी के 7, एलटी ड्राइंग के 6, एलटी मैथ्स के 4, एलटी फिजिकल के 6, और एलटी म्यूजिक के 1 शिक्षक का चयन हुआ है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से पूरी सूची देख सकते हैं।

इसके अलावा, आयोग ने प्रयोगशाला सहायक (रसायन), मशरूम पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान), प्रयोगशाला सहायक (उद्यान विभाग), पशुपालन विभाग और पशुधन प्रसार अधिकारी की भर्ती का संशोधित पाठ्यक्रम भी जारी किया है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी तैयारी को पुख्ता करने के लिए नया पाठ्यक्रम वेबसाइट से देख लें।

#LTRecruitment #UKSSSC #SecondList #TeacherSelection #UpdatedSyllabus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version