Dehradun
उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पहुंची देहरादून, कहा इलेक्शन कमिटी करेगी प्रत्याशियों का निर्णय।
देहरादून – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं नवनियुक्त उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के देहरादून आगमन पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
वही कार्यालय पहुंची कुमारी शैलजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव का समय है इस तरीके का आवागमन चलते रहता है आगे प्रदेश प्रभारी ने उम्मीदवारों की पहली सूची तैयार करने की बात पर कहा कि पहली सूची का कोई मतलब नहीं है हमारी केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी है उसके बाद हमारी सेंट्रल इलेक्शन कमिटी भी है इन सभी से विचार करके और सर्वे कराकर फिर जब इलेक्शन कमिटी बैठेगी तब प्रत्याशियों पर निर्णय लिया जाएगा।
कुमारी शैलजा के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बनने के बाद ये दूसरा उत्तराखंड दौरा है। इस से पहले वो एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आई थी। देहरादून में पार्टी के नेताओं से बैठक करने के बाद वो उसी दिन दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी। उनके उत्तराखंड आगमन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुमारी शैलजा दो दिन में सात बड़ी बैठकें करेंगी। बताया जा रहा है कि इन बैठकों के जरिए वो नेताओं से चुनावी फीडबैक लेंगी। इसके साथ ही वो पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों के साथ ही सभी फ्रंटल संगठनों के साथ वन टू वन बैठक करेंगी।