Dehradun

उत्तराखंड: धूप की किरने से ठंड में कमी, 25 जनवरी को मतगणना के दिन भी मौसम रहेगा सुखद !

Published

on

देहरादून: निकाय चुनाव के दौरान प्रदेशभर में मौसम ने पूरी तरह साथ दिया। मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम शुष्क रहने से ठंड में कमी आई, जिससे लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए घरों से बाहर निकले।

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा बृहस्पतिवार को पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन प्रदेशभर में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा। देहरादून में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री पर रहा।

25 जनवरी को होने वाली मतगणना के दिन भी आसमान साफ रहने की संभावना है। इससे प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को जश्न मनाने में किसी प्रकार की बाधा नहीं होगी। मौसम विभाग के अनुसार, 27 जनवरी तक प्रदेश में शुष्क मौसम बना रहेगा।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार विंटर बारिश कम होने और बदलते मौसम पैटर्न के कारण इस तरह के बदलाव देखे जा रहे हैं। पहाड़ी इलाकों में ठंड में कमी आई है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।

मौसम साफ रहने के कारण आम जनता को राहत मिली है। शुष्क और सुहाने मौसम में चुनाव प्रक्रिया भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। प्रत्याशियों और मतदाताओं ने इसका भरपूर लाभ उठाया।

 

 

 

 

 

 

#MildSunshine, #ColdRelief, #ClearSky, #ElectionCountingDay, #WeatherForecast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version