Accident
उत्तराखंड: स्कूली बच्चों से भरी टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल…
कर्णप्रयाग/चमोली – कर्णप्रयाग में आदिबदरी तहसील की ग्रामीण सड़क बेड़ी-छिमटा पर एक टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टैक्सी में सवार स्कूली बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में छह से सात बच्चे घायल हो गए हैं। सभी को तुरंत कर्णप्रयाग उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि बच्चों की स्थिति स्थिर है, और आवश्यक चिकित्सीय देखभाल दी जा रही है।
#Accident, #Taxi, #SchoolChildren, #Injured, #Karnprayag, #uttarakhand