Dehradun
UTTARAKHAND: प्रदेशभर में सहकारी समितियों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू, 439 वार्डों के लिए 1,038 उम्मीदवार मैदान में…
देहरादून: उत्तराखंड में आज बहुउद्देशीय प्रारंभिक ऋण सहकारी समिति के प्रबंध कमेटी के सदस्य के चुनाव हो रहे हैं। राज्य के 439 वार्डों में कुल 1,039 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि 6,929 में से 5,891 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
चुनाव प्रक्रिया सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू हुई और शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद उसी दिन परिणामों की घोषणा की जाएगी।
हरिद्वार जिले के बंजारेवाला, तेज्जुपुर, चुडियाला, पनियाला, मेहवड खुर्द और लहबोली समितियों में चुनाव पर जिलाधिकारी हरिद्वार, कर्मेंद्र सिंह ने रोक लगा दी है। डीएम के आदेश अनुसार, इन समितियों में चुनाव न्यायालय में विचाराधीन वाद के अंतिम आदेशों तक स्थगित किए गए हैं।
राज्य में कुल 671 सहकारी समितियां हैं, जिनमें आज के चुनाव के बाद मंगलवार को प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव होंगे।