Dehradun
उत्तराखंड: उत्तराखंड में यूसीसी लागू, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया पोर्टल और नियमावली का लोकार्पण !
उत्तराखंड में आज एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू कर दिया है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सेवक सदन में आयोजित एक समारोह में यूसीसी पोर्टल और नियमावली का लोकार्पण किया। इस मौके पर राज्य के 5 कैबिनेट मंत्री, बीजेपी के कई विधायक और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और इसे समरसता और समानता के नये युग की शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम उत्तराखंड के नागरिकों को एक समान अधिकार और कर्तव्यों का मार्गदर्शन करेगा।
यूसीसी लागू करने का ऐलान मुख्यमंत्री ने 12 फरवरी 2022 को किया था, जब उन्होंने दोबारा सत्ता में आने पर इसे लागू करने की बात कही थी। इसके बाद 27 मई 2022 को जस्टिस रंजना देसाई की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया, जिसका उद्देश्य यूसीसी का प्रारूप तैयार करना था। 2 फरवरी 2024 को जस्टिस रंजना देसाई समिति ने यूसीसी का प्रारूप सरकार को सौंपा था।
6 फरवरी 2024 को यूसीसी विधेयक विधानसभा सत्र में पेश किया गया और 7 फरवरी 2024 को इसे सदन से सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके बाद 12 मार्च 2024 को राष्ट्रपति ने उत्तराखंड के यूसीसी विधेयक पर मुहर लगाई। 18 अक्टूबर 2024 को यूसीसी नियमावली और क्रियान्वयन समिति ने नियमावली का ड्राफ्ट सरकार को सौंपा, और 20 जनवरी 2025 को कैबिनेट ने नियमावली को मंजूरी दी।
यूसीसी के लागू होने के बाद, राज्य में विवाह, तलाक, विरासत आदि जैसे मामलों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और यह नागरिकों के लिए एक नई व्यवस्था को जन्म देगा।
#UCCImplementation, #ChiefMinisterPushkarSinghDhami, #UCCPortalandGuidelines, #JusticeRanjanaDesaiCommittee, #CabinetApproval