Udham Singh Nagar

उत्तराखंड: पिता ड्यूटी से लौटे तो बेटी दुर्गावती ने साड़ी से फांसी लगाकर खत्म की जिंदगी

Published

on

पंतनगर: पंतनगर की चकफेरी कॉलोनी में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 18 वर्षीय दुर्गावती यादव पुत्री हरिकेश यादव ने अपने ही घर में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की मौत से परिवार और आस-पड़ोस में मातम छा गया।

जानकारी के अनुसार दुर्गावती के पिता हरिकेश यादव विश्वविद्यालय में ठेके पर सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। बुधवार सुबह लगभग छह बजे वे अपनी ड्यूटी से घर लौटे। उस समय दुर्गावती सोई हुई थी। पिता ने उसे जगाया…जिसके बाद वह गोठ (जहां बकरियां बांधी जाती हैं) में चली गई। कुछ देर बाद जब वह बाहर नहीं आई…तो परिजनों ने जाकर देखा तो दुर्गावती साड़ी के फंदे से झूल रही थी।

दुर्गावती

परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारकर टुकटुक से विश्वविद्यालय अस्पताल पहुंचाया…जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दुर्गावती को मृत घोषित कर दिया।

दुर्गावती की मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। घर में कोहराम मचा हुआ है और आस-पड़ोस के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को ही दुर्गावती ने पूरे उत्साह के साथ छठ पूजा मनाई थी और वह सामान्य रूप से व्यवहार कर रही थी। किसी तरह की मानसिक परेशानी या तनाव का अंदेशा नहीं था। घर से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की तहकीकात में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version