Chamoli
उत्तराखंड: पांडुकेश्वर गांव में शीतकालीन पूजा की धूम, ग्रामीणों में खुशी का माहौल !
जोशीमठ: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पांडुकेश्वर गांव, जिसे पांडू नगरी भी कहा जाता है, इस समय खास चर्चा में है। पांडुकेश्वर में भगवान कुबेर जी और भगवान उद्धव जी की शीतकालीन पूजा अर्चना होती है, और यह स्थान बद्रीनाथ धाम की यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव भी है। यहां के प्राचीन और रहस्यमयी देवी-देवताओं के मंदिर पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
इस समय, पूरे उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा की शुरुआत के साथ ही चारों धामों के तीर्थ स्थलों पर भारी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं, और पांडुकेश्वर गांव में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। तीर्थ यात्री भगवान कुबेर जी और उद्धव जी के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में हर्षों उल्लास का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि शीतकालीन पूजा स्थलों पर बढ़ती संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। इस मौके पर पांडुकेश्वर के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि सरकार की ओर से किए गए प्रयासों के कारण यहां के लोग रोजगार से जुड़ने में सक्षम हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र में समृद्धि आ रही है।
#PandukeshwarVillage,#WinterChardhamYatra, #KuberandUddhavWorship, #ChardhamPilgrimage, #UttarakhandReligiousTourism