उत्तरकाशी – टिहरी जनपद की सीमा पर करीब 14500 फीट की ऊंचाई पर स्थित सहस्त्रताल में फंसे चार ट्रैकरों की मौत हो गई है। वहीं दस ट्रैकरों को एयरलिफ़्ट कर सुरक्षित निकाला जा चुका है। जिसमें अभी 10 ट्रैकरों में से 6 ट्रैकरों को उत्तरकाशी व 4 ट्रैकरों को देहरादून पहुँचाया गया। रेस्क्यू कर लाये गए ट्रैकर्स का स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्राथमिक उपचार देकर एम्बुलेन्स से अस्पताल ले जाये की व्यवस्था की गई है।
6 ट्रेकर्स नटीन हेलीपैड में पहुँचाए गए जिसमें सौम्या पत्नी विवेक उम्र 37, विनय पुत्र कृष्णमूर्ति उम्र 47, शिव ज्योति, सुधाकर पुत्र बीएस नायडू उम्र 64 वर्ष, सुमृति पत्नी गुरु राज उम्र 40 वर्ष, सीना उम्र 48 वर्ष शामिल हैं। सभी बेंगलुरु कर्नाटक के निवासी बताए गए हैं। इन सभी 6 लोगों की स्थिति ठीक बताई जा रही है।