Accident
उत्तरकाशी: टोंस नदी में बही छात्रा, खेल प्रतियोगियता में भाग लेने गयी थी मोरी, तलाश जारी
उत्तरकाशी – खेल प्रतियोगियता प्रतिभाग करने आई 15 वर्षीय छात्रा टोंस नदी के तेज बहाव में बह गयी है। छात्र मोरी तहसील के राजकीय इंटर कॉलेज में अपने विद्यालय जखोल की तरफ से खेल अभियान में प्रतिभाग करने पहुंची थी।
बताया जा रहा है कि छात्र खेल के दौरान पानी पीने गयी थी इसी बीच टोंस नदी के किनारे पैर फिसलने से नदी के तेज बहाव में बह गयी है। प्रशासन की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और छात्र को ढूंढने के लिए पुलिस,एसडीआरएफ ओर प्रशासन की टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि अभी भी छात्रा की खोजबीन जारी रही है।