Uttarkashi

उत्तरकाशी के युवाओं के लिए खुशखबरी, जिले में आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन

Published

on

Uttarkashi News : उत्तरकाशी के युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब उत्तरकाशी में आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

उत्तरकाशी में आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन

उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार जगह जगह ऐसे स्थानों की तलाश कर रही है जहां पर्यटन के साथ साहाषिक शीतकालीन खेलों को भी बढ़ावा मिल सके। इसी कड़ी में जनपद में शीतकालीन खेलों के लिए उत्तरकाशी में जगह का चयन किया गया है। यहां ice skating प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

हिमाचल और लद्दाख की तर्ज पर उत्तराखंड में भी होंगे खेल

उत्तराखंड आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष शिव पैन्यूली ने अगले साल से यहां पर आइस स्केटिंग प्रतियोगिता सुरू करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल और लद्दाख की तर्ज पर उत्तराखंड में भी कई जिलों में स्केटिंग के सुटेविल जगह ओर उत्तरकाशी में जनपद मुख्यालय के नजदीक जगह का चुनाव कर लिया गया है।

जिला अधिकारी उत्तरकाशी द्वारा इस पर सहमति प्रदान कर दी गई है जिसके लिए जल्द ही रैम्प के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी और आने वाले समय में यहां के युवाओं को प्रशिक्षित कर ice skating प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version