उत्तरकाशी : उत्तराखंड पुलिस ने “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। शीतकालीन चारधाम यात्रा की शुरुआत से पहले ही उत्तरकाशी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 16 दिसंबर 2024 को एक युवक को 1 किलो 248 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा प्रदेशभर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, और आम जन को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना पुरोला पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सटीक जानकारी एकत्र करते हुए पुरोला मोरी रोड पर ग्राम छाड़ा जाने वाले मार्ग के पास एक जाल बिछाया और खन्यासणी मोरी निवासी युवक कपिल राणा को पकड़ा। युवक ने खुद चरस तैयार किया था और इसे मुनाफे के लिए देहरादून में बेचने की योजना बनाई थी।
पुलिस ने युवक के खिलाफ NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद पुलिस ने आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। चरस बरामदगी करने वाली टीम की सराहना करते हुए एसपी उत्तरकाशी ने टीम को 2500 रुपये का पुरस्कार दिया।
यह अभियान उत्तराखंड सरकार की “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य प्रदेश को नशे से मुक्त करना और लोगों को इस सामाजिक समस्या से बचाना है। उत्तरकाशी पुलिस की यह कार्रवाई इस मिशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रही है।
#DrugsFreeDevtBhumiMission #UttarakhandPolice #DrugFreeMission #NDPSAct #UttarakhandNews #DrugAwareness #Uttarakhand #UttarakhandPoliceSuccess #DrugSeFreeUttarakhand #NarcoControl #DrugPrevention #UttarakhandUpdates