Uttarakhand

उत्तरकाशी: 45वे दिन भी धरना जारी, सरकार को चेताने के लिए भजन कर रहे आन्दोलनकारी।

Published

on

उत्तरकाशी – जनपद के नगर पालिका बड़कोट में भीषण पेयजल किल्लत से जूझ रहे नगरवासियों का भूख हड़ताल व अनिश्चितकालीन धरना 44वें दिन भी जारी रहा, नगर की महिलाओं व बुजुर्गों ने चिन्हित धरना स्थल पर जमकर भजन कीर्तन व सरकार के खिलाप नारेबाजी करते हुए पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की मांग की।


मालूम हो कि नगरवासी पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय  स्वीकृति की मांग विगत 44 दिनों से करते आ रहें है। नगरवासी प्रवीन रावत चौथे  दिन भूख हड़ताल पर डटे रहे और अनिश्चितकालीन  धरना 44वे दिन भी जारी रहा। भूख हड़ताल पर बैठे प्रवीन रावत के समर्थन देने उनकी सास जनक देवी पहुँची।


दरसअल बड़कोट की जनता कई सालों से पेयजल संकट से त्रस्त है नगर वासियों ने जल संकट से निजात पाने व मांगो को लेकर 30 मई को तिलाड़ी में सांकेतिक धरना देने के बाद 6 जून से क्रमिक धरना और 6 जुलाई से भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन धरना दे रहें है। अगर जल्द मांगो पर विचार नही हुआ तो बड़कोट वासी उग्र आंदोलन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version