Accident
जोशीमठ औली मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर बुरांस के पेड़ों पर अटका वाहन; बचाव दल ने सकुशल किया रेस्क्यू , दो पर्यटक गंभीर रूप से घायल।
चमोली – विंटर डेस्टिनेशन औली जोशीमठ रोड पर एक पर्यटक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है… वाहन आईटीबीपी कैंप के समीप गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में चार पर्यटक सवार थे,जिसमे से दो पर्यटकों को गंभीर चोट आई हैं। घटना औली रोड के पास की है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ स्थानीय पुलिस का रेस्क्यू दल, आईटीबीपी के जवानों अधिकारियो के साथ मौके पर पहुंचा और घायलों को खाई से निकाला। चारों घायलों को श्रीनगर बेस अस्पताल भेजा गया…जहा चारों घायलों का उपचार चल रहा है।

बता दे कि हरियाणा राज्य का पर्यटक वाहन विंटर डेस्टिनेशन औली से हरिद्वार के लिए निकला था की अचानक सुनील बैंड के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़कर बुरांस के पेड़ों पर अटक गया। बचाव दल ने सभी पर्यटकों का सकुशल रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा।
घायल पर्यटकों के नाम क्रमश अनुपम सोनी पुत्र गोविंद सोनी उम्र 32वर्ष जबलपुर मध्य प्रदेश, संकल्प पटेल पुत्र संजय पटेल 33 वर्ष,जबलपुर, प्रार्थना सोनी, पत्नी अनुपम सोनी 30वर्ष, और शिवानी पटेल पत्नी संकल्प पटेल 30वर्ष बताए जा रहे है। सभी पर्यटक जबलपुर मध्य प्रदेश के बताए जा रहे है, जो औली घूमने आए हुए थे।