विकासनगर: विकासनगर के डाकपत्थर क्षेत्र से 5 फरवरी को लापता हुए छात्र और छात्रा का शव शक्ति नहर के इंटेक से 11 दिन बाद बरामद हुआ है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पिछले 11 दिनों से दोनों की तलाश में जुटी हुई थी। 8 फरवरी को छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर दी थी और छात्र पर अपहरण का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की थी।
बीती रात छात्र का शव शक्ति नहर से बरामद हुआ था, जबकि आज छात्रा का शव भी बरामद कर लिया गया। दोनों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या यह एक अपहरण का मामला था या फिर कुछ और।
#Vikasnagar, #Missingstudents, #ShaktiCanal, #Recoveredbodies, #Kidnappinginvestigation