Dehradun
VIKASNAGAR: चोरों के हौसले बुलंद, सीज पोकलेन मशीन हुई गायब…
विकासनगर: यमुना नदी में अवैध खनन पट्टे पर कार्रवाई के दौरान तहसीलदार कालसी की मौजूदगी में दो पोकलेन मशीनों को सीज किया गया था। लेकिन इनमें से एक पोकलेन मशीन अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। चोरी की घटना के बाद नायब तहसीलदार मनोहर लाल अंजुवाल ने कालसी थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
तहसीलदार कालसी चमन सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान दोनों पोकलेन मशीनों को सीज किया गया था और बाद में खनन पट्टा संचालक मुंशी सुनील के सुपुर्द किया गया था। इसके बाद एक मशीन चोरी हो गई…जिससे मामला और गंभीर हो गया है।
नायब तहसीलदार ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मुंशी सुनील के खिलाफ कालसी थाना में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है…जिसके बाद से पुलिस चोरी की घटना की जांच कर रही है।
#Vikasnagar #Thieves #SeizedPoclainMachine #Theft #PoliceInvestigation