Dehradun
वायरल वीडियो: टोलटैक्स से बच रहा कार सवार; टोलकर्मी ने किया रोकने का प्रयास, चढ़ा दी कार
देहरादून – डोईवाला के लच्छीवाला से दबंगई की तस्वीर सामने आ रही है। जिसमे टोलकर्मी कार सवार को रोकने की कोशिश करता दिख रहा है ..लेकिन टोलकर्मी को यह कोशिश खुद पर ही भारी पड़ गई है।

बताया जा रहा है वीवीआईपी लाइन बंद होने के चलते कार सवार दूसरी लाइन से अपनी गाडी भागकर ले जा रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी की टोलकर्मी बुरी तरह घायल हो गया। कर्मी की पहचान अजय निवासी डोईवाला के रूप में हुई है। मामले को लेकर टोल मैनेजर ने कोतवाली में जाकर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर डोईवाला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।