Haridwar
वायरल विडियो: हाथी ने साइकिल सवार पर किया जानलेवा हमला, देखें वीडियो….
हरिद्वार – हरिद्वार में जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला लगातार जारी है आपको बता दे की खासतौर से हरिद्वार के मिस्सरपुर इलाके में बड़ी संख्या में जंगली जानवर आए दिन आ रहे हैं।

हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी का बताया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह मिस्सरपुर क्षेत्र का यह वीडियो कल का है और जब यह साइकिल सवार सड़क पार कर रहा था तो इसको रोकने का प्रयास भी किया गया मगर वह तेजी से साइकिल लेकर निकलने लगा और हाथी को अपनी और आता हुआ देखकर हड़बड़ा कर सड़क पर गिरकर घायल हो गया है ,इस व्यक्ति के बारे में जानकारी की जा रही है और पता लगने पर इसको उचित मुआवजा देने की प्रक्रिया को अमल में लाई जाएगी उन्होंने बताया कि हाथियों और जंगली जानवरों की सक्रियता के चलते क्षेत्र में पहले से वनकर्मी तैनात है मगर अब गस्त और बढ़ाई जा रही है।