Dehradun
देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम ने ली करवट, हल्की बारिश से लोगों को मिली राहत…
देहरादून: मई के दूसरे हफ्ते में जहां भीषण गर्मी की उम्मीद थी, वहीं राजधानी देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में शनिवार को मौसम ने करवट ली। तेज हवाओं और हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। सुबह चटख धूप के बाद दोपहर में अचानक बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत जैसे पहाड़ी जिलों में भी कुछ इलाकों में बूंदाबांदी दर्ज की गई है। अगले 48 घंटों तक मौसम इसी तरह बदला-बदला रह सकता है और तापमान सामान्य से 2 डिग्री तक नीचे रहने की संभावना है।
चारधाम यात्रा के मद्देनज़र प्रशासन ने श्रद्धालुओं को एहतियात बरतने की सलाह दी है। हालांकि, भारी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में विकास कार्यों के चलते हल्की वर्षा भी लैंडस्लाइड का कारण बन सकती है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 12 मई के बाद मौसम शुष्क हो जाएगा और तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि दर्ज की जाएगी, जो एक हफ्ते तक बनी रह सकती है।
#DehradunWeather #RainRelief #CharDhamAlert #UttarakhandRainfall #TemperatureDrop