पिथौरागढ़ : सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में मौसम ने अचानक मिजाज बदल लिया है, जिससे लोग फरवरी माह के अंत में भी ठंड से जूझने पर मजबूर हो गए हैं। बृहस्पतिवार से शुरू हुई बारिश लगातार 24 घंटे से अधिक समय तक जारी है और अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है।
पिथौरागढ़ के उच्च हिमालय पर्वतीय क्षेत्रों जैसे पंचाचुली, राजरम्भा, हंसलिंग, छिपलाकेदार, नीलम, लास्पा और मुनस्यारी इलाकों में जोरदार बर्फबारी हो रही है। मुनस्यारी में बर्फबारी के बाद जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने सरकारी प्राइवेट स्कूलों में एक दिवसीय अवकाश की घोषणा की है।
वहीं, इस बारिश और बर्फबारी के बीच, उत्तराखंड बोर्ड (यूके बोर्ड) और सीबीएससी बोर्ड के छात्र अपनी परीक्षा देने के लिए ठंड और बारिश का सामना करते हुए स्कूल जाते नजर आए।
बर्फबारी के बाद निचले इलाकों में बारिश होने से किसानों को कुछ राहत मिली है। इसके कारण खेतों में पानी पहुंचने के साथ ही तापमान में भी गिरावट आई है। इस अप्रत्याशित ठंड के कारण फरवरी महीने में भी लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेने पर मजबूर हो गए हैं।