Uttar Pradesh
पति की मौत से टूट गई पत्नी, 10 घंटे बाद खुद भी दे दी जान, तड़पता रह गया मासूम बेटा…
फिरोजाबाद: फिरोजाबाद के झलकारी नगर इलाके में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने बीमार पति की मौत के बाद आत्महत्या कर ली। गुरुवार दोपहर को पति रुपेश की किडनी और लीवर फेल होने के कारण मौत हो गई। कुछ घंटों बाद ही पत्नी रीना (23) ने भी कमरे में जाकर फांसी लगा ली।
परिजनों को जब शुक्रवार सुबह रीना कमरे से बाहर नहीं आई, तो उन्होंने खिड़की से देखा कि वह फांसी पर झूल रही थी। रीना का डेढ़ साल का बेटा कमरे में रोते हुए अपनी मां की याद में फफक रहा था। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि रीना अपने पति की मौत के बाद शोक में डूब गई थी। पति की मौत के बाद वह काफी देर तक अपने बेटे को सीने से लगाकर रोती रही और फिर उसने आत्महत्या करने का कठोर कदम उठाया। रुपेश के पिता नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं और उसकी ढाई साल पहले ही शादी हुई थी।
पुलिस थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।