Crime

हरिद्वार में वन्य जीव तस्करी का भंडाफोड़, मॉनिटर लिजर्ड के अंगों के साथ तस्कर गिरफ्तार….

Published

on

हरिद्वार : वन विभाग की टीम ने एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चार मॉनिटर लिजर्ड (हाथा जोड़ी) के अंग बरामद हुए हैं। इस तस्करी में शामिल व्यक्ति को हरिद्वार बस स्टैंड के पास गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया। तस्कर की पहचान गौरव शर्मा के रूप में हुई, जो रुड़की का निवासी है।

हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी के मुताबिक, वन विभाग को बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति वन्य जीवों के अंगों की तस्करी कर रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने बस स्टैंड के पास गौरव शर्मा को गिरफ्तार किया और उसके पास से चार नग मॉनिटर लिजर्ड के अंग बरामद किए। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

मॉनिटर लिजर्ड, जिसे गोह के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित प्रजाति है। यह विशालकाय छिपकली के समान जीव होता है और इसकी लंबाई तथा वजन छिपकली से कई गुना अधिक होते हैं। तंत्र-मंत्र, जादू-टोना और टोटके में इन जीवों के अंगों का उपयोग करने की प्रथा अक्सर देखी जाती है, खासकर दीपावली के समय इनके अंगों की डिमांड बढ़ जाती है।

हरिद्वार वन प्रभाग के अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि इस घटना के बाद वन विभाग ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि वे वन्य जीवों एवं उनके अंगों की तस्करी के बारे में जानकारी मिलने पर तुरंत वन विभाग या निकटतम वन चौकी को सूचित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि वन्य जीवों की तस्करी भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत गंभीर अपराध है और इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version