देहरादून : उत्तराखंड में मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में पाले का येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए है। मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में रात और सुबह के समय हलका पाला गिरने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है और फसलें प्रभावित हो सकती हैं।
इसके अलावा, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में 23 और 24 दिसंबर को हल्की बारिश के आसार हैं। इन जिलों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है, खासकर पहाड़ी इलाकों में। वहीं, मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि 23 और 24 दिसंबर को तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है, जिससे सड़कें और अन्य यातायात मार्ग बंद हो सकते हैं।