Uttarakhand

निजी चिकित्सालय में प्रसव के लिए पहुंची महिला, डॉक्टर की लापरवाही से मौत…फिर परिजनों ने की तोड़फोड़

Published

on

हरिद्वार – बहादराबाद क्षेत्र के निजी चिकित्सालय में प्रसव के लिए पहुंची महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित रोशनाबाद हेल्थ केयर सेंटर में देर रात स्थानीय लोगों ने की तोड़फोड़ की। हालात यह हुई कि मौके पर पुलिस पहुंची और हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। दरअसल, एक महिला के गर्भपात के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से उसकी हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया।

मौके पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर अस्पताल में फंसे कई चिकित्सा कर्मियों को बाहर निकाला। इस मामले में पुलिस प्रशासन कुछ बोलने को तैयार नहीं है। देर रात की  इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन मौके से फरार हो गया है । वही प्रसूता की मौत के बाद परिजन भी वहां से चले गए । पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोशनाबाद में कई अवैध क्लिनिक चल रहे हैं, जहां इस तरह की घटनाएं लगातार होती रहती हैं।स्वास्थ्य विभाग को कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इन अवैध अस्पतालों और क्लिनिकों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो इस तरह की घटनाएं और बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version