सहारनपुर – बेहट में टोली गांव के पास अर्धनग्न हालत में मिले युवक की वन गुर्जरों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी, लेकिन पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। आरोपियों ने बताया कि युवक अर्धनग्न हालत में उनके डेरे में बार-बार घुस रहा था, जिसके बाद उसकी पिटाई की गई थी।
टोली गांव के पास बुधवार को एक युवक का अर्धनग्न शव सड़क पर पड़ा मिला था, जिसके सिर और पैर पर चोट के निशान थे। युवक की हत्या कर शव वहां फेंका गया था। पुलिस के अनुसार, थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव कोठड़ी बहलोलपुर निवासी फिरोज पुत्र जहूर व थाना मिर्जापुर क्षेत्र की शाकंभरी देवी के जंगल में रहने वाले मुस्तफा पुत्र मोहम्मद आलम पिछले काफी समय से कलसिया में डेरे बनाकर परिवार के साथ रह रहे हैं, जो वन गुर्जर हैं।
#Underwe, #Intruder, #FingerDisappearance, #Gurjars, #MysteriousIncident, #Saharanpur, #uttarpradesh