Uttarakhand
युवक ने चिकित्सक के साथ की अभद्रता, पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन घंटे कार्य बहिष्कार के चलते मरीज रहे परेशान।
उत्तरकाशी – जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में आलोक नाम के एक युवक ने चिकित्सक के साथ अभद्रता की। इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जानकारी जुटाते हुए डॉक्टर से अभद्रता करने वाले युवक आलोक की तलाश शुरू की गई।
पुलिस ने युवक को बस अड्डा उत्तरकाशी से गिरफ्तार किया। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में चिकित्सक के साथ की गई मारपीट, अभद्रता के विरोध में डॉक्टरो और पैरा मेडिकल स्टॉफ ने तीन घंटे कार्य बहिष्कार किया, जिस खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ा।
जिला अस्पताल में ओपीडी में न बैठने के कारण गुस्साए लोगों ने भी हंगामा किया। सीएमएस डॉ पीएस पोखरियाल की तहरीर देने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और दोबारा ओपीडी शुरू हो पाई।