Crime

अल्मोड़ा हादसे की तस्वीर के साथ साम्प्रदायिक गाना पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप !

Published

on

कोटद्वार : पौड़ी पुलिस ने अल्मोड़ा जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना की फोटो के साथ साम्प्रदायिक गाना एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका के चलते की गई।

पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 4 नवंबर को अल्मोड़ा जिले के मार्चुला में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। उस फोटो के साथ एक विवादित गाना जोड़ा गया था, जिससे समाज में असंतोष फैलने और साम्प्रदायिक तनाव पैदा होने की संभावना थी।

पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की। थाना थलीसैंण पुलिस ने जब जांच की तो यह पाया कि संबंधित पोस्ट मौ. आमीर नामक व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट से की थी। इस पोस्ट को देखकर लोगों में गुस्सा और असंतोष फैलने लगा था, साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की भी संभावना थी।

इसके बाद, थाना थलीसैंण पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौ. आमीर के खिलाफ मामला दर्ज किया और साक्ष्य जुटाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मौ. आमीर, निवासी- कोटद्वार रोड रामनगर, जिला नैनीताल, और हाल निवास- नौगांव, स्यूंसी के रूप में की गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को आज (5 नवंबर) माननीय न्यायालय में पेश किया गया और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार के भड़काऊ पोस्ट से समाज में शांति और सौहार्द बिगड़ सकता है, और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों या साम्प्रदायिक भड़काने वाली सामग्री को साझा करने से बचें।

पुलिस ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया के जरिए ऐसे मामलों में अपनी पूरी निगरानी बढ़ाई जा रही है ताकि किसी भी संवेदनशील मामले में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

Advertisement

 

 

 

 

#AlmoraAccident, #SocialMediaPost, #CommunalHarmony, #PauriPoliceAction, #FakeNewsArrest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version