नैनीताल/लालकुआं – पूरे ही देश में आजादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। देश के सभी संस्थानों द्वारा अपने अपने स्तर से अमृत उत्सव मनाया जा रहा है। वही आरपीएफ पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल के इज्जत नगर रेलवे स्टेशन से आरंभ हुई यह रैली आज यहां लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
जिसका लालकुआं रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।
इस रैली में आरपीएफ जवानों की बाइक सवार साथी खुले वाहन पर एलईडी स्क्रीन द्वारा रेलवे के कार्यों व सुरक्षा के नियम का प्रसारण भी किया जा रहा तथा साथ ही रेलवे के बैंड के द्वारा भी इस रैली का उत्साह वर्धन किया जा रहा है।
वही टीम का नेतृत्व कर रहे आरपीएफ दरोगा बलदेव सिंह ने बताया कि यह रैली इज्जत नगर रेलवे स्टेशन से होते हुए उत्तराखंड के लाल कुआं, काठगोदाम रेलवे स्टेशन से होते हुए इज्जत नगर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों तक जाएगी साथ ही पूरे देश में आरपीएफ की ऐसी ही रैलियां एक साथ सभी स्टेशनों से होते हुए दिल्ली में 15 अगस्त को एक साथ शामिल होगी।