हरिद्वार – हरिद्वार की श्यामपुर थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। 27 वर्षीय गिरफ्तार आरोपी का नाम कलीम है जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का निवासी है।
आरोपी के कब्जे से 201 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी बरेली से स्मैक लाकर देहरादून और हरिद्वार में सप्लाई करता था। पिछले एक महीने से वो पुलिस और एसओजी के रडार पर था। बीती रात श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन चंडी घाट पुल के नीचे से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इसके साथ ही एसपी सिटी ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी एनडीपीएस एक्ट में देहरादून में गिरफ्तार किया जा चुका है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।