देहरादून/मसूरी – भारत सरकार की 30 सदस्यीय अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण संसदीय समिति ने कमेटी के अध्यक्ष डॉ. किरीत प्रेमजी भाई सोलंकी के नेतृत्व में संसदीय समिति के सदस्यों ने उत्तराखंड कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के साथ स्मार्ट विलेज ग्राम क्यारकुली भट्टा के अनुसूचित जाति बहुमूल्य गांव बांसा गाड का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान संसदीय कमेटी द्वारा अनुसूचित गांव में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली वह गांव में स्वास्थ्य शिक्षा सड़क के बारे में भी अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।
अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण संसदीय समिति ने कमेटी के अध्यक्ष डॉ. किरीत प्रेमजी भाई सोलंकी ने कहा कि इस समिति में बीस लोक सभा व दस राज्य सभा के सांसद हैं और इस संसदीय समिति को मिनी संसद भी कहते है। उन्होने कहा कि संसदीय समिति का उत्तराखंड का दौरा मसूरी के स्मार्ट विलेज क्यारकुली भट्टा ग्राम से शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि संसदीय समिति का साल में दो बार अभ्यास दौरा किया जाता है। जिसके तहत वह देश के विभिन्न राज्यों के अनुसूचित जाति और जनजाति के बहुमूल्य गांव में जाकर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हैं। वह लोगों की समस्याओं को सुनते है जिसके तहत वह उत्तराखंड के मसूरी क्षेत्र के क्यारकुली भट्टा ग्राम के बांसागाड गाव पहुचे। जहाँ पर समिति के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं और केन्द्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के लिये चलाई जा रही योजना और उनके लाभ के बारे में जानकारी ली गई। जिसको लेकर समिति द्वारा रिपोर्ट तेयार कर केंद्र सरकार को सुझाव के साथ देगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उत्तराखंड के मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक का सरकार द्वारा अनुसुचित जाति और जनजाति के लोगो के लिये चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जनकारी लेकर उनके कई निर्देश दिये गए है।
उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट्री कमिटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देशों पर संचालित की जाती है और जो लोग हास्य और पिछली पंक्ति में बैठे हुए लोगों जिसमें ज्यादातर अनुसूचित जाति और जनजाति के लोग हैं उनके कल्याण के लिए भारत सरकार लगातार काम कर रही है। सरकार उपेक्षित और शोषित लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये पिछले 8 सालों से काम कर रही हैं। जिसके तहत भारत सरकार द्वारा करोड़ों की संख्या में गांव गांव में शौचालय का निर्माण किया गया है, 36 हजार करोड़ जनधन के खाते खोले गए हैं वह डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से लोगों के खातों में पैसे डालने का काम किया गया है, उज्जवला योजना के माध्यम से हर घर ग्रीन एनर्जी के माध्यम से सिलेंडर उपलब्ध कराये गए है। आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख रूप्ये का मृफत स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है जिसके तहत देश की आधि आबादी को समावेश किया है। उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गरीब और दबे कुचले लोगों के साथ अन्य वर्गो के लोगो के लिए लगातार काम कर रहे है और आज पूरे विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनी है उन्होंने कहा कि आजादी का महोत्सव चल रहा है और आने वाले 25 सालों में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कर ऐसा भारत का निर्माण करें जो विकसित हो और अन्य देशों अमेरिका यूरोप से कई गुना ज्यादा विकसित हो। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और देश की जनता के सहयोग से भारत बदल रहा है और मोदी के 8 साल के कार्यकाल का बेमिसाल और कमाल का रहा है।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा से सांसद और संसदीय समिति के सदस्य अजय टम्टा ने कहा कि उत्तराखंड में केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन किया जा रहा है जिससे वह काफी खुश है और योजनाओं का लाभ गरीब वंचित असहाय लोगों को लगातार मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पार्लियामेंट कमेटी के द्वारा मसूरी के अनुसूचित जाति और जनजाति है गांव में आकर गांव का निरीक्षण किया है यह अच्छे संकेत है। उन्होंने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट केन्द्र सरकार को जाती है वह उसके गरीब असाय लोगों को स्वावलंबी और आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाने को लेकर सुझाव दिये जाते है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अनुसूचित जाति और जनजाति शिल्पकार है और उनको किस तरह से आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सकता है इसको लेकर भी केन्द्र और राज्य सरकार लगातार काम कर रही है।
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। मंत्री ने कहा कि कमेटी की विजिट के बाद निश्चित रूप से इस कमेटी का लाभ उत्तराखंड की जनता को तो मिलेगा ही, लेकिन विशेष कर मसूरी की जनता को इसका लाभ मिलेगा ऐसा मेरा भरोसा है। उन्होंने बासागाड़ की आँगनबाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया।