उधम सिंह नगर/खटीमा – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते रोज जहां चंपावत की दो दिवसीय यात्रा के बाद खटीमा स्थित नगरा तराई आवास पहुंचे थे। वही रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह मुख्यमंत्री देहरादून रवाना होने से पहले अपने आवास पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। हरेला महोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री ने जहां अपने आवास पर वृक्षारोपण कर प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी।
वही सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार हरेला पर्व को प्रकृति संरक्षण के रूप में प्रदेश भर में मना रही है। आज उन्होंने अपने खटीमा नगरा तराई स्थित आवास पर वृक्षारोपण कर आमजन को प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया है। वह प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देने के साथ अपील करते हैं कि प्रदेश की जनता अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति का संरक्षण करें। साथ ही प्रदेश के सभी विभागों को आपसी समन्वय कर अपने अपने कार्य क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के भी वह निर्देश जारी करेंगे। क्योंकि हरेला पर्व हमारी संस्कृति से जुड़ा पर्व है इसलिए संस्कृति व प्रकृति संरक्षण हेतु उत्तराखंड के लोग आ गया है।