नैनीताल/कालाढूंगी – ऐसा ही एक मामला ग्राम सभा पूरनपुर नैनवाल का सामने आया है। जहां केंद्र सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जाती हैं चाहे वह रोड निर्माण को लेकर हो या अन्य किसी चीज को भी लेकर, किसी भी विभाग द्वारा वह कार्य की जिम्मेदारी ली जाती है तो कमीशन खोरी के चक्कर में उस निर्माण का हाल बेहाल हो जाता है।
वही बात करी जाए कालाढूंगी विधानसभा के ग्रामसभा पूरनपुर नैनवाल की जहां जिला खनिज फाउंडेशन न्यास द्वारा रोड निर्माण करवाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि की विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से यह कार्य हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि जो रोड बनाने से पहले 30 से 40 गाड़ी मलवा निकाला गया था। वह जेइ ए.के सिंह या ठेकेदार की मिलीभगत से बेचा गया।
वही गांव वालों का कहना है कि आज रोड को बने 10 से 15 दिन भी नहीं हुए हैं और रोड की हालत खस्ता हो गई है, ना हीं यहां पर रोड का निरीक्षण करने कोई भी अधिकारी आया। अगर गांव की रोड दोबारा नहीं बनती है तो ग्रामीण आगे उग्र आन्दोलन के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले में विभागीय जेई और उच्च अधिकारी के खिलाफ कोर्ट मे जल्द पी आई एल दाखिल की जायगी ।