Breakingnews
दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास विकास योजना, ट्रैकिंग ट्रक्शन होम-स्टे अनुदान योजना का साक्षात्कार कार्यक्रम हुआ संपन्न।
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना एवं ट्रैकिंग ट्रक्शन होम-स्टे अनुदान योजना के अन्तर्गत आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार कार्यक्रम जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला सभागार में सोमवार की सायं को सम्पन्न हुआ।
साक्षात्कार कार्यक्रम में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वाहन मद में 2 आवेदकों के लिए वाहन क्रय हेतु रुपये 14 लाख के ऋण संस्तुति की गई। जबकि दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होमस्टे) विकास योजना अन्तर्गत 7 आवेदकों के लिए रुपये 106 लाख 75 हजार के ऋण की संस्तुति की गयी।
वहीं ट्रैकिंग ट्रक्शन होम-स्टे अनुदान योजना के अन्तर्गत 3 आवेदकों के लिए रुपये 9 लाख 60 हजार की योजना को स्वीकृति प्रदान की गयी।