Breakingnews
मेधावी विद्यार्थियों को बुलावाला इंटर कॉलेज में किया गया सम्मानित।
देहरादून/डोईवाला – बुलावाला इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र छात्राओं को 10वीं और 12वीं में प्रथम श्रेणी में पास होने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने छात्र छात्राओं को पढ़ाई के संबंध में कई जानकारियां दी। क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल ने बताया कि आज हमने ऐसे छात्र छात्राओं को सम्मानित किया है।
जिन्होंने अपने विद्यालय में टॉप किया है और जो प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं इन छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय के साथ साथ पूरे क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने कहा है कि हमारी ग्राम पंचायत मारखम ग्रांट को पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने गोद लिया है जिससे कि अब हमारी ग्राम पंचायत में और अधिक कार्य हो सकेंगे।
पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह ने कहा कि हमें खुशी होती है जो हमारे क्षेत्र के बच्चे हमारे क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। और हम सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का भी धन्यवाद करना चाहते हैं जिन्होंने हमारी ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम के लिए चयनित किया।