हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में रविवार को प्रशासन ने तीन अवैध रूप से संचालित मदरसों को सील कर दिया।
कार्रवाई अपर जिलाधिकारी विवेक राय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। अधिकारियों ने बताया कि इन मदरसों के पास किसी तरह की वैध मान्यता नहीं थी और यहां बुनियादी सुविधाओं की भी भारी कमी पाई गई।
जांच में सामने आया कि:
बच्चों के बैठने की व्यवस्था नहीं थी
शौचालय और स्वच्छता की स्थिति खराब थी
सुरक्षा के लिए कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं थे
कुछ मदरसे मस्जिदों के भीतर ही अवैध रूप से चल रहे थे
इसके अलावा, इन मदरसों के खिलाफ कई गंभीर शिकायतें भी दर्ज की गई थीं। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी नियमों के उल्लंघन की पुष्टि के बाद इन्हें सील कर दिया।
पिछले साल 8 फरवरी 2024 को बनभूलपुरा में अवैध मदरसा ध्वस्तीकरण के बाद हुई हिंसा को देखते हुए इस बार पुलिस और प्रशासन पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरे। शहर में शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्रशासन का कहना है कि अभियान अभी जारी है और जरूरत पड़ने पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
#IllegalMadrasas #Haldwani #UttarakhandAction #MadarsaSeal #ADMOperation