Uttarakhand

चार राज्यों में चुनाव हारने बाद कांग्रेस ने EVM पर फिर उठे सवाल, कहा मुद्दे हारे खैरात जीती।

Published

on

देहरादून – तीन राज्यों में हुई कांग्रेस की हार पर उत्तराखंड पीसीसी चीफ करन माहरा की प्रतिक्रिया सामने आई है।  हार के लिए उन्होंने सीधे तौर पर EVM को जिम्मेदार तो नहीं ठहरा है, लेकिन संदेह खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि एक राज्य में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष हार जाता है और सीधे भाजपा की सरकार बन जाती है,  दूसरे राज्य में उपमुख्यमंत्री हार जाता है और बीजेपी की सरकार बन जाती है। इससे स्पष्ट होता है कि कुछ ना कुछ गड़बड़ी है। क्योंकि छोटे-छोटे राज्य किसी और को दिए जाते हैं जबकि बड़े राज्य अपने कब्जे में बीजेपी रखती है। हालांकि उन्होंने यह भी माना है कि कांग्रेस को और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।

वहीं उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के वोट परसेंटेज को देखकर मैं इसलिए उत्साहित हूं क्योंकि चारों राज्यों में 4 करोड़ 91 लाख वोट कांग्रेस को पड़े हैं जबकि इन चारों राज्यों में 4 करोड़ 81 लाख के आसपास बीजेपी को वोट पड़ा है कुल मिलाकर 10 लाख मत कांग्रेस को अधिक मिले हैं। करन माहरा ने कहा कि कुल मिलाकर देखा जाए तो मुद्दे हारे हैं और खैरात जीती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version