Almora

अल्मोड़ा के कार्तिक बोरा बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

Published

on

अल्मोड़ा: उत्तराखंड की धरती सिर्फ देवभूमि ही नहीं बल्कि वीरभूमि भी है। यहां के युवा आज हर क्षेत्र में अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा से पूरे देश में नाम रोशन कर रहे हैं — चाहे बात हो शिक्षा की, खेल की या फिर देश सेवा की। ऐसा ही एक होनहार बेटा है अल्मोड़ा जिले का कार्तिक बोरा जिसने न सिर्फ अपने माता-पिता का बल्कि पूरे प्रदेश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।

अल्मोड़ा जिले के धारानौला क्षेत्र के खेरदा गांव निवासी कार्तिक बोरा अब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन चुके हैं। हाल ही में देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद उन्हें यह पदभार सौंपा गया। परेड के दौरान जब कार्तिक के माता-पिता  चंदन सिंह बोरा और अल्का बोरा  खुद उनके कंधों पर फित्तियां लगा रहे थे…तो वो पल पूरे परिवार और गांव के लिए गर्व और भावुकता से भरा था।

कार्तिक बचपन से ही देश सेवा के प्रति समर्पित थे। उन्होंने अल्मोड़ा के आर्मी पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की और उसी दौरान अपने स्कूल में टॉप किया। इसके बाद उनकी मेहनत रंग लाई और उनका चयन नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) के लिए हो गया। वहां से ट्रेनिंग पूरी कर उन्होंने IMA में प्रवेश लिया और आज वे लेफ्टिनेंट के पद पर देश की सेवा के लिए तैयार हैं।

कार्तिक की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। उन्हें बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। गांव में जश्न जैसा माहौल है और हर कोई गर्व से यह कह रहा है कि ये हमारे गांव का बेटा है।

 

 

#KartikBora #IndianArmy #Lieutenant #YoungOfficer #DefenseAcademy

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version