Bageshwar

बागेश्वर: मां के सामने चार साल के मासूम को उठा ले गया गुलदार, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव…

Published

on

बागेश्वर/कांडा – उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद स्थित कांडा तहसील के रावतसेरा राजस्व क्षेत्र के माणाकभड़ा गांव में सोमवार देर शाम गुलदार के हमले में चार वर्षीय मासूम बालक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब बच्चा अपनी मां के साथ शौच के लिए घर से बाहर निकला था।

ग्रामीणों के अनुसार, घात लगाए बैठे गुलदार ने पलक झपकते ही बच्चे पर झपट्टा मारा और जबड़ों में दबाकर जंगल की ओर ले गया। अचानक हुए हमले से मां बेसुध हो गई और चीख-पुकार मचाते हुए गुलदार के पीछे दौड़ी। शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और बच्चे की खोजबीन शुरू की गई।

लगभग 300 मीटर दूर जंगल से बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गांव में दहशत और मातम का माहौल है। मृतक बच्चे के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने सहित निगरानी अभियान शुरू कर दिया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल सुरक्षा उपाय अपनाने और गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। क्षेत्र में लगातार बढ़ते गुलदार हमलों ने प्रशासन के सामने वन्यजीव नियंत्रण की चुनौती खड़ी कर दी है।

#LeopardAttack #ChildKilled #BagheshwarIncident #UttarakhandTragedy #WildlifeAttack

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version