उत्तराखंड : उत्तराखंड सरकार की लगातार कोशिशों के बाद , सर्वाधिक रूप से चर्चाओं में चल रही चार धाम यात्रा को लेकर एक और अपडेट सामने आ रहा है , जहाँ ग्राम्य विकास विभाग जल्द ही गढ़वाल व कुमाऊं मंडलों में चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के आजीविका संवर्द्धन के लिए लगभग 15 लाख रुपये की लागत से 200 नए रेस्टोरेंट खोलेगा
उत्तराखंड सरकार अपने लक्ष्यों को साकार करने में जोर दे रही है , वहीँ उत्तराखंड सरकार द्वारा चलयी गयी लखपति दीदी योजना के तहत राज्य की 1.68 लाख महिलाएं पहले ही लखपति दीदी बन चुकी हैं और सरकार का उद्देश्य दो लाख दीदियों को लखपति बनाने का है। इसके अलावा ग्राम्य विकास विभाग चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए लगभग 15 लाख रुपये की लागत से 200 नए रेस्टोरेंट खोलेगा जिससे स्थानीय महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को हाथीबड़कला स्थित शिविर कार्यालय में हुई बैठक में ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा की। साथ ही विभाग द्वारा राज्य में संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 1.68 लाख महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए आजीविका संवर्द्धन से जुड़ी गतिविधियों को प्राथमिकता दें। महिला समूह बेहतर कार्य कर रहे हैं और इन्हें अधिक अवसर उपलब्ध कराने की आवश्यकता है।