देहरादून: चारधाम यात्रा की तैयारी में जुटे तीर्थयात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। आज, 28 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरू हो गई है। हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर और विकासनगर में सुबह 7 बजे से पंजीकरण काउंटर खोले गए हैं, जहां यात्री अपनी यात्रा के लिए मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
अब तक 21.55 लाख श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके हैं। इस बार कुल पंजीकरण का 60 प्रतिशत हिस्सा ऑनलाइन पूरा हो गया है, जबकि 40 प्रतिशत पंजीकरण अब ऑफलाइन माध्यम से किए जाएंगे ताकि जिन लोगों के पास डिजिटल संसाधन नहीं हैं, वे भी यात्रा में शामिल हो सकें।
चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हो रही है। इस दिन गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट अक्षय तृतीया पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे। इसके बाद 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।
सरकार ने ऑफलाइन पंजीकरण को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए व्यापक इंतज़ाम किए हैं:
ऋषिकेश में: 30 पंजीकरण काउंटर
हरिद्वार में: 20 काउंटर
हरबर्टपुर और विकासनगर में: 15-15 काउंटर
यह सभी केंद्र तीर्थयात्रियों की सुविधा और मार्गदर्शन के लिए सुबह से खुल गए हैं।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जानकारी देते हुए कहा चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। उन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण करवाना होगा। सरकार ने इस साल यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी है।
#CharDham2025 #YatraPass #OfflineEntry #TempleOpening #PilgrimUpdate